‘न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे भारत-पाकिस्तान के मैच’, ICC ने दी चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ी जानकारी

ICC says India Pakistan matches hosted by either country at ICC events be played at neutral venue know details

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू (तटस्थ स्थल) पर खेले जाएंगे। इसका अर्थ है कि अब दोनों टीमें किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के देश के दौरे पर नहीं जाएंगी। यह नियम 2024-2027 तक लागू रहेगा।