छत्तीसगढ़: अनवर ढेबर के मौसेरे भाई के घर ED का छापा, 10 से ज्यादा वाहनों में पहुंची टीम

ED raid going on today at the house of a leader close to former CM

गरियाबंद। प्रदेश में आज फिर से ईडी का छापा पड़ा है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज सुबह 6 बजे गरियाबंद के मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन के घर पर छापा मारा है. छापे के लिए ईडी की टीम 10 से ज्यादा वाहनों में पहुंची है.  यह कार्रवाई पिछले दो सालों में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदने को लेकर की जा रही है.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जाड़ापदर में बनाए गए राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था. यह मिल इकबाल के बेटे गुलाम द्वारा बनाया जा रहा था. विवाद बढ़ने के पर ग्रामीणों ने ED के पास पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि बेरोजगार गुलाम मेमन द्वारा पिछले एक डेढ़ साल में मैनपुर में दो करोड़ से ज्यादा की संपति खरीदी गई है.

शिकायत में गुलाम को चर्चित अनवर ढेबर का मौसेरा भाई बताया गया था. कहा जा रहा इसी शिकायत की पुष्टि के बाद आज ईडी की टीम ने छापामार कार्यवाही शुरू की है.