रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से आज थोड़ी राहत मिली है. राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए थे. 8 बजे के बाद धूप निकली. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश के बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में आज से 22 दिसंबर तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में नमी का आगमन हो रहा है. इसके चलते प्रदेश के बस्तर और मध्य जिलों में तापमान में वृद्धि हुई है. रायपुर में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है. वहीं प्रदेश के उत्तरी भाग यानी सरगुजा संभाग में अब भी शीतलहर जारी है.
बादल और बारिश के चलते आने वाले तीन दिनों तक राजधानी रायपुर सहित मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. मंगलवार को ही रायपुर में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हो गई. न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री पर पहुंच गया वहीं माना में पारा 9.4 डिग्री पर पहुंच गया. रायपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान में और वृद्धि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पहुंच सकता है. उधर, 18 से 22 दिसंबर तक बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में बहुत हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सबसे कम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ भारतीय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. साथ ही एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण- पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है, इसके और अधिक प्रबल होने की संभावना है. इन दोनों मौसमी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश हवा की दिशा में परिवर्तन होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के वातावरण में नमी को मात्रा बढ़ने की संभावना है. परिणामस्वरूप अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही अधिकतम तापमान में भी वृद्धि संभावित है. उसके बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो डिग्री के उतार- चढ़ाव की संभावना है.
अंबिकापुर में 3.8 डिग्री पहुंचा पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर में पारा 9.6 डिग्री, पेंड्रारोड में 6.6 डिग्री, अंबिकापुर में 3.8 डिग्री, जगदलपुर में 9.5 डिग्री, दुर्ग में 8.2 डिग्री और राजनांदगांव में 9.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया है कि 19 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. तापमान में 3 से 5 डिग्री तक क्रमिक वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.