ब्रिसबेन। भारतीय टीम के पास गाबा टेस्ट को ड्रॉ कराने का अच्छा अवसर रहेगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के बीच अंतिम विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हो रही है। भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 252 रन बना लिए हैं और आकाश दीप 27 तथा जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने भले ही फॉलोऑन बचा लिया है, लेकिन उसकी पहली पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई है और ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर हो गया है। भारत अभी कंगारू टीम से 193 रन पीछे है।
आकाश दीप-बुमराह ने दिखाई बहादुरी
भारत ने 213 रन के स्कोर पर नौवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गंवा दिया था जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उस वक्त लगा कि टीम फॉलोऑन नहीं बचा पाएगी क्योंकि कंगारू टीम को सिर्फ एक ही विकेट लेने थे। जब जडेजा आउट हुए उस वक्त भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर आकाश दीप तथा बुमराह मौजूद थे जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना था। आकाश और बुमराह ने हालांकि बहादुरी दिखाई और 10वें विकेट के लिए अब तक 39 रनों की साझेदारी कर टीम को फॉलोऑन की शर्मिंदगी से बचा लिया।
तीसरे टेस्ट में बारिश का खलल
तीसरे टेस्ट में चार दिनों के खेल में सिर्फ 192 का मैच हो सका है और बुधवार को भी बारिश का खलल पड़ने की संभावना है। पांचवें दिन बारिश का पूर्वानुमान मंगलवार की तरह ही है। चौथे दिन 58 ओवर का खेल संभव हो सका था क्योंकि बारिश के कारण कई बार मैच को रोकना पड़ा था। मौसम फोरकास्ट की मानें तो बुधवार को भी बार-बार मैच में व्यवधान पड़ने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, बारिश के चांस ज्यादा हैं, सबसे ज्यादा सुबह और दोपहर को बारिश होने की संभावना है। जोरदार आंधी आने का भी पूर्वानुमान है।
नतीजे के लिए जोर लगाएगी ऑस्ट्रेलिया?
मैच के अंतिम दिन 98 ओवर का खेल होना है और अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच का नतीजा निकलने का जोखिम लेना चाहेगी तो उसे जल्द से जल्द भारत की पहली पारी ऑलआउट करनी होगी और फिर बोर्ड पर लड़ने लायक स्कोर खड़ा करना पड़ेगा। अगर पूरे दिन का मैच संभव हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को भारत के सभी 10 विकेट लेने होंगे जिससे वह सीरीज में बढ़त हासिल कर सके। हालांकि, इस मैच में सिर्फ दूसरे दिन ही पूरा खेल हुआ था जब ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने कंगारू टीम की पारी को संभाला था।
पांचवें दिन कोई कट-ऑफ टाइम नहीं है और ब्रिसबेन में स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से दिन ढलने लगता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी वाली बात यह भी है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे और उनका सीरीज के शेष मुकाबलों में खेलना तय नहीं है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं रख सकी तो उसे दिक्कत भी हो सकती है। वहीं, अगर मैच के अंतिम दिन भी अगर बारिश के कारण बार-बार मैच रोकना पड़ा और ज्यादा ओवर नहीं फेकें जा सके तो मैच का ड्रॉ रहना तय है।