कोरबा: कड़ाके की ठंड में शिक्षकों की पदयात्रा कटघोरा पहुंची, नौकरी बचाने सरकार से लगा रहे गुहार

teachers Anuya Padyatra reached Katghora in bitter cold

कोरबा । बस्तर और सरगूजा संभाग के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने वाले हजारों बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। शासन स्तर से उन्हें काम से निकाले जाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है। जिससे शिक्षक अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं।

नौकरी बचाने के साथ ही समायोजन की मांग को लेकर हजारों की संख्या में शिक्षक अंबिकापुर से रायपुर तक पदयात्रा निकालकर सरकार को अपनी समस्या बता रहे हैं । बीती रात शिक्षकों की पदयात्रा कटघोरा पहुंची। जहां लोगों ने उनका स्वागत किया।

कड़ाके की ठंड में अपनी नौकरी बचाने सड़क पर उतरे ये हजारों शिक्षक हैं, जो बस्तर और सरगुजा संभाग के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों का कहना है कि सरकार उन्हें काम से बाहर निकाल रही है। पिछले 14 महीनों तक उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं।

ऐसे में उन्हें काम से बाहर निकालना उचित नहीं है। अंबिकापुर से पैदल अनुनय पद यात्रा निकालकर शिक्षक राजधानी रायपुर के लिए निकले हैं, जहां मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर वे अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराएंगे। बीती रात उनकी यात्रा कटघोरा पहुंची। जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग में सरकार उन्हें समायोजित करे और नौकरी से न निकले।