छत्तीसगढ़: राइस-मिलर्स की हड़ताल खत्म, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई बोले-‘मिलर्स को डरा रही सरकार’

रायपुर। सरकार और राइस मिलर्स के विवाद के बीच मिलर्स के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की। इसके बाद हड़ताल खत्म कर काम शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि योगेश अग्रवाल इस प्रतिनिधिमंडल में मौजूद नहीं थे।

सोमवार को राइस मिलर्स का प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल समेत कई अधिकारियों से मिला। इसके बाद इस गुट ने कहा कि, हमारी जितनी भी मांगें थी, सभी को शासन ने संवेदनशीलता के साथ सुना है।

साथ ही सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया है। किसानों के हित में हम सरकार के साथ खड़े हैं। धान का दाना-दाना मीलिंग करने हम प्रतिबद्ध हैं। धान का उठाव शुरू हो गया है। हम अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा करते हैं।

इधर छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स पर कार्रवाई के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सरकार पर ही सवाल उठाए हैं। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई योगेश अग्रवाल ने कहा कि, सरकार मिलर्स को परेशान कर रही है। हम खुद शुरू से बीजेपी के साथ रहे, लेकिन सरकार हम पर ही दबाव बना रही है। कार्रवाई कर भय पैदा कर रही है।