वीडियो: सांसद ज्योत्सना महंत ने संसद में उठाया कोरबा में प्रदूषण का मुद्दा, बोलीं-‘दिल्ली से बदतर स्थिति कोरबा की’

कोरबा । कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खुले में राखड़ फेंकने, कोयला, धूल व डस्ट से आम नागरिकों को हो रही समस्या का मुद्दा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने संसद में उठाया। उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री से प्रदूषण से हो रही बीमारियों पर जवाब भी मांगा।

कोरबा सांसद ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण से बदतर स्थिति कोरबा लोकसभा क्षेत्र की है।कोरबा में एयर क्वालिटी 400 है, जो गंभीर है। पावर प्लांट के कारण वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। क्षेत्र में मौजूद पावर प्लांटों से बिजली का उत्पादन होता है लेकिन कई गुना ज्यादा राखड़ पैदा होती है जिसे अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया जाता है जिसके कारण यहां पर बहुत सारी बीमारियां भी हो रही हैं । साथ ही वायु और जल प्रदूषण हो रहा है। सरकार पॉवर प्लांट्स से फायदा तो ले रही है, लेकिन बदले में जनता को कई सारी बीमारियां दे रही हैं जिसमें अस्थमा, टीबी, कैंसर तक शामिल हैं। वायु प्रदूषण से प्रभावित होकर प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सरकार ने क्या योजना बनाई है?

देखें वीडियो:-

लोकसभा में ज्योत्सना चरण दास महंत, सांसद कोरबा लोकसभा