ND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठ रहे सवाल, प्रशंसक और क्रिकेट विशेषज्ञों ने की आलोचना

India captain Rohit Sharma was heavily criticised by fans and experts for his captaincy during third test

ब्रिसबेन। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में खराब कप्तानी के कारण रोहित पर निशाना साधा जा रहा है। भारत ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत अच्छी तरह की थी और पहले सत्र में तीन विकेट भी निकाल लिए थे। हालांकि, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और दोनों ने शतक जड़ दिए। 

ऑस्ट्रेलिया को 317 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। स्मिथ हेड के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 75 पर तीन से स्कोर 317 तक ले गए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी हुई। यह भारत के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। स्मिथ के आउट होने से पहले उन्होंने हेड के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। इस दौरान रोहित से एक कैच भी छूटा। 

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की तीखी प्रतिक्रिया
हेड और स्मिथ के बीच साझेदारी होता देख भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर रोहित की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े किए और टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के उनके फैसले की आलोचना की। इसके अलावा ये प्रशंसक रोहित की रणनीति से भी नाखुश दिखे। कुछ यूजर्स का कहना था कि रोहित ने स्मिथ और हेड के लिए फील्डिंग भी सही सेट नहीं की जिसका फायदा इन दोनों बल्लेबाजों ने उठाया। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की प्रतिक्रिया..

रवि शास्त्री ने भी की आलोचना
क्रिकेट प्रशंसक ही नहीं, भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री भी रोहित की कप्तानी से खुश नहीं दिखे। उन्होंने कमेंट्री के दौरान हेड के खिलाफ अल्ट्रा डिफेंसिव फील्ड सेट करने के लिए रोहित की आलोचना की। शास्त्री ने इसे खराब फील्डिंग सेटअप करार दिया और उनका मानना था कि इससे बल्लेबाजों को गैप निकालने का मौका मिल रहा था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी शास्त्री की बातों से सहमत दिखे और उन्होंने कहा कि भारत को हेड के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाना होगा। 

गावस्कर-बांगड़ भी नाखुश 
संजय बांगड़ और सुनील गावस्कर भी रोहित की रणनीति से नाखुश रहे। रोहित का प्लान इस मैच में अब तक सफल नहीं हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बड़ी पारी खेल टीम को विशाल स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया है। हेड ने इस दौरान लगातार दूसरा शतक लगाया, जबकि स्मिथ भी 17 महीने बाद टेस्ट में सैकड़ा जड़ने में सफल रहे। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अब तक छह विकेट पर 378 रन बना लिए हैं। भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं जो अब तक पांच विकेट हासिल कर चुके हैं।