ब्रिसबेन। भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल का कहना है कि भारतीय टीम ब्रिसबेन में तरोताजा होकर शुरुआत करेगी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अब तीन मैचों की सीरीज के तौर पर करेगी। भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, लेकिन एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और शनिवार से ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने डिनर मीटिंग का लुत्फ उठाया
गाबा टेस्ट से पहले गिल ने इस बात को स्वीकार किया कि भारत को एडिलेड में मिली हार से निराशा हुई है, लेकिन टीम इसका भार लेकर सीरीज में आगे नहीं बढ़ेगी। गिल ने बताया कि टीम का माहौल सकारात्मक है और सदस्यों ने ब्रिसबेन में डिनर मीटिंग का आनंद उठाया था।
गिल ने कहा, कैंप का माहौल काफी अच्छा है और हमने गुरुवार को साथ में डिनर किया। इस दौरान हमने काफी मस्ती की। हां, एडिलेड टेस्ट हमारे उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा, लेकिन अब से हम इसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज समझेंगे। अगर हम ब्रिसबेन टेस्ट को जीतने में सफल रहे तो मेलबर्न और सिडनी में हमारा दावा मजबूत रहेगा।
भारत ने तोड़ा था गाबा का घमंड
गिल का बयान 2021 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की याद दिलाता है, जब भारत ने एडिलेड टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद वापसी की थी और सीरीज अपने नाम करने में सफल रही थी। गिल का कहना है कि भारतीय टीम विशेषकर वह और ऋषभ पंत गाबा में लौटकर काफी खुश हैं। मालूम हो कि पिछले दौरे पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया का गाबा का घमंड तोड़ा था। उस मैच में गिल ने 91 और पंत ने 89 रनों की पारी खेली थी और भारत ने 328 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था। भारतीय टीम 33 वर्षों में पहली ऐसी मेहमान टीम थी जिसने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराया था।
गिल ने कहा, जब गाबा आए तो काफी अच्छा लगा। पूरी टीम आई और स्टेडियम का चक्कर लगाया। यह काफी सुखद था। मुझे लगता है कि जब हम खेलने उतरेंगे तभी हमें पिच के बारे में पता चलेगा। मुझे लगता है कि खेलने के लिए यह अच्छी पिच होगी।