जशपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन महीने पहले गायब हुई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण और आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिवार के अन्य छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नाबालिग का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि मृतका के पिता ने 6 अगस्त 2024 की रात जशपुर के एक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी अपने जीजा के घर जशपुर जिले के एक गांव में आई थी, जिसे रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर महुआटोली सुकबासू पारा निवासी संदेही हेमंत प्रधान (उम्र 21 वर्ष) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। वहां वह अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ रह रहा था।
पुलिस ने जब हेमंत से लापता नाबालिग के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह उसे अपने साथ लेकर आया था और अगले दिन बस में बैठाकर अंबिकापुर भेज दिया। लेकिन पुलिस को उसकी बात पर शक हुआ। जब उसे जशपुर बुलाकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने सच्चाई स्वीकार कर ली।
आरोपी ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा
हेमंत ने खुलासा किया कि 6 अगस्त की रात वह नाबालिग को जीजा के घर से भगाकर अपने गांव महुआटोली ले आया था। वहां तीन दिन तक दोनों साथ रहे। इसी दौरान उसकी पुरानी प्रेमिका को नाबालिग लड़की के बारे में पता चल गया और वह हेमंत के घर पहुंच गई। दोनों में इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद उसकी प्रेमिका अपने घर चली गई।
अगले दिन सुबह हेमंत घर से निकला और रात में वापस आया तो उसने देखा कि नाबालिग ने आत्महत्या कर ली है। घबराकर उसने अपनी मां, बड़े भाई निलेश प्रधान और रिश्ते के चाचा सत्यनंदन प्रधान को यह बात बताई। इसके बाद परिवार ने मिलकर शव को माझाडीपा महुआटोली स्थित एक खेत में दफना दिया। धान का सीजन होने के कारण शव के ऊपर धान की रोपाई कर दी गई। इसके बाद हेमंत 11 अगस्त की रात हैदराबाद चला गया और वहां अपनी पुरानी प्रेमिका के साथ रहने लगा।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
जशपुर पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 137(2), 238, 61(2), 64 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की निशानदेही पर नाबालिग के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस के एसडीओपी चंद्रशेखर परमा, डीएसपी क्राइम भावेश समरथ, निरीक्षक केके साहू, उपनिरीक्षक सुनील सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।