नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी पार्टी के सांसदों को कहा कि वे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं के बयानों पर टिप्पणी करने से परहेज करें क्योंकि अगर कोई मुद्दा है तो उसे पार्टी नेतृत्व देखेगा। सूत्रों के अनुसार पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सांसदों को जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाते रहने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
राहुल गांधी की यह सलाह ऐसे समय में आई है, जब भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न नेता नेतृत्व के मुद्दे को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता आक्रामक तरीके से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व सौंपने की वकालत कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह पार्टी के लोकसभा सांसदों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सांसदों से यह भी कहा कि वे सुनिश्चित करें कि संसद की बैठकों से पहले पार्टी के विरोध प्रदर्शन में भी सभी मौजूद रहें, खासकर तब जब कांग्रेस अध्यक्ष इसमें भाग ले रहे हों। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों से कहा कि वे सहयोगी दलों के छोटे और मध्य स्तर के नेताओं के बयानों पर टिप्पणी नहीं करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विपक्षी समूह में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस मुद्दों को सुलझाने में सक्षम है।
बता दें कि, शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने मंगलवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी इस बात पर चर्चा करने के लिए तैयार है कि क्या कांग्रेस के बाहर किसी को विपक्षी गठबंधन इंडिया का नेतृत्व करना चाहिए। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी अपनी नेता ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व देने की पैरवी की थी।
राहुल गांधी ने कहा कि अदाणी मुद्दे पर विपक्ष के विरोध से सरकार घबरा रही है और उन्हें लोगों के मुद्दे उठाते रहना चाहिए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने जोर देकर कहा कि वह चाहते हैं कि सदन चले ताकि विपक्ष की आवाज सुनी जा सके। माना जा रहा है कि वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सांसदों से विरोध के लिए नए नए सुझाव लाने का आग्रह किया है।
बैठक के तुरंत बाद कई विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में अदाणी मुद्दे पर प्रदर्शन किया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरबपति गौतम अदाणी के कार्टून छपे काले ‘झोले’ थे और आगे की तरफ ‘मोदी अदाणी भाई भाई’ लिखा था।