नई दिल्ली । चक्रवाती तूफान फेंगल का दक्षिण भारत में बड़ा असर दिखा है। आज केरल में चार जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने केरल के मलाप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में सोमवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और अन्य जिलों के साथ-साथ दक्षिण तटीय क्षेत्र के नेल्लोर में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है । अगले 24 घंटों में रायलसीमा के कई इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है।
श्रीलंका व भारत में कई लोग हताहत, राहत-बचाव के लिए सेना मुस्तैद
गौरतलब है कि फेंगल के कारण बने हालात के बीच पुडुचेरी और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हुई है। इस तूफान के चलते श्रीलंका व भारत में शनिवार से अब तक 19 लोगों की मौत हुई है। इनमें श्रीलंका में 15 और चेन्नई में तीन मौतें शामिल हैं। प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सेना ने बाढ़ग्रस्त इलाके से हजारों लोगों को निकाला और राहत शिविरों में पहुंचाया।
फेंगल से पुडुचेरी में भारी बारिश
इससे पहले चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण पुडुचेरी में तेज हवा के साथ भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। पुडुचेरी में 24 घंटे में करीब 50 सेमी तक बारिश ने तीस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसके चलते पूरा शहर भीषण बाढ़ में घिर गया। कई जगह भूस्खलन हुआ है। बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।
30 साल का रिकॉर्ड टूटा
मौसम विभाग ने बताया कि पुडुचेरी में रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में 48.4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। यह 1995 से 2024 के दौरान 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश है। इससे पहले, 31 अक्तूबर, 2004 को पुडुचेरी में 24 घंटे में सबसे अधिक 21 सेंटीमीटर बारिश हुई थी।
आपदा के समय सरकार कितनी मुस्तैद?
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने कहा कि रातभर भारी बारिश के चलते कई इलाकों में आई बाढ़ के बाद बचाव टीमें लगातार काम कर रही हैं । चेन्नई से सेना का एक बचाव दल सुबह ही पहुंच गया। सेना ने बताया कि कृष्णानगर समेत पुडुचेरी के तीन इलाकों में बाढ़ के पानी में घिरे 200 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। कृष्णानगर में पांच फीट तक पानी भर गया। इससे 500 घर जलमग्न हो चुके हैं। कई इलाकों में खंभे गिरने से बाधित हुई बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
तमिलनाडु में भारी बारिश, कई इलाकों में बाढ़ के हालात, हजारों प्रभावित
तमिलनाडु के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन राजेश लखानी ने बताया कि चक्रवात गुजर चुका है और अब हमारा ध्यान राहत कार्य पर है। उन्होंने बताया, चक्रवात कुछ समय के लिए रुका हुआ था इसलिए बारिश बहुत ज्यादा हुई। तूफान से बड़ी संख्या में पेड़ गिरे हैं। अधिकारियों ने बताया मरीना, पट्टिनापक्कम और इलियट समेत चेन्नई के समुद्र तटों पर ऊंची लहरें उठीं।
चेन्नई में बचाव दल ने 32 राहत शिविरों में 1,000 से अधिक लोगों को पहुंचाया
तूफान फेंगल के चलते तमिलनाडु के कई इलाकों में 50 सेमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। तूफान से विल्लुपुरम सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां तेज हवा और बारिश से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। चेन्नई में 32 राहत शिविरों में 1,000 से अधिक लोगों को रखा गया है। वहीं, विल्लुपुरम में 49 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं।