बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के पुजारी गिरफ्तार: राम मंदिर के मुख्य पुजारी बोले-अत्याचार पर सरकार करे हस्तक्षेप

chief priest of Ram temple said government should intervene On arrest of priest of ISKCON temple in Bangladesh

(श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास)

अयोध्या । बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार किया गया है। इस पर यूपी के अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा हैा। उन पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह गलत है। भारत सरकार को इस पर कुछ करना चाहिए। जब तक सरकार कुछ नहीं कहती या करती है, तब तक बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अन्याय होता रहेगा। जो लोग बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं, सरकार और पुलिस उनका समर्थन कर रही है।