कोरबा में श्रमिक नेता और व्यवसायी के घर और दफ्तर पर सीबीआई का छापा, संपत्ति की जांच और पूछताछ जारी

CBI raids house and office of labor leader and businessman in Korba

कोरबा। श्रमिक नेता और व्यवसायी के घर और दफ्तर पर सीबीआई टीम की छापा मारा। सोमवार सुबह हरदी बाजार निवासी श्यामू (खुशाल) जायसवाल जिलाध्यक्ष इंटक के घर पर दो वाहनों में सीबीआई की टीम की टीम पहुंची। वहीं, दीपका में व्यवसायी राजेश जायसवाल के कटघोरा रोड निवास पर भी छापेमारी की। दोनों के घर और दफ्तर के बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं। छापेमारी की कार्रवाई जारी है। टीम संपत्ति की जांच और लोगों से पूछताछ कर रही है।

एसईसीएल द्वारा खदान क्षेत्र से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाना था। इस मुआवजे के वितरण में कई गड़बड़ियों की शिकायतें पहले भी सामने आई थी। आरोप है कि प्रभावित परिवारों को सही मुआवजा नहीं मिला, जबकि कुछ अपात्र लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। सीबीआई की टीम सुबह छह बजे दीपका निवासी राजेश जायसवाल और हरदीबाजार निवासी श्यामू जायसवाल के घर पहुंची। टीम ने इन दोनों व्यक्तियों के घरों पर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मुआवजा वितरण में अनियमितताओं के आरोप में जांच के लिए सीबीआई ने यह कदम उठाया है।

सीबीआई के अधिकारी दोनों घरों पर कड़ी सुरक्षा के बीच जांच कर रहे हैं। आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का माहौल है और लोग इस कार्रवाई को लेकर आपसी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए जाने की उम्मीद हैं, जिनकी जांच की जा रही है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद दीपका और हरदीबाजार क्षेत्रों में हलचल मच गई है। 

स्थानीय निवासी इस छापेमारी को लेकर कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। यह छापेमारी कब तक चलेगी और जांच में क्या निष्कर्ष सामने आएंगे, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।