कोरबा। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के निर्माण के लिए दो किमी जमीन अधिग्रहण का विवाद बढ़ता चला रहा है। रविवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल जुराली गांव पहुंचा। इसके बाद प्रशासन ने अधिग्रहित जमीन पर मार्किंग की है।
दरअसल, किसानों का आरोप है जमीन के बदले उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला। ऐसे में वो तब तक सड़क बनने नहीं देंगे जब तक उन्हें उनके हिस्से का मुआवजा न मिल जाए। वहीं NHAI का तर्क है कि मुआवजा का मामला कोर्ट में है, कोर्ट के फैसले के आधार पर मुआवजा वितरण किया जाएगा।
किसानों के विरोध को देखते हुए रविवार को भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। प्रशासन और NHAI के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जमीन तो ले ली गई है लेकिन इसके एवज में मिलने वाली उचित मुआवजा राशि उन्हें नहीं दी गई है। जिसके चलते आज उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है।
वहीं सड़क बनने से 111 किसान प्रभावित हैं, जिनमें से 11 किसानों का नाम मुआवजा सूची में नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि शासन ने जो राशि तय कि है वह उन्हें नहीं दी जा रही है, इसलिए वो शांति पूर्वक आंदोलन करने को बाध्य हैं।