छत्तीसगढ़: बीएड-डीएलएड में एडमिशन का आखिरी मौका, 20 को जारी होगी अंतिम सूची, 3 हजार सीटें अभी भी खाली

बीएड और डीएलएड में एडमिशन के लिए तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू। - Dainik Bhaskar

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीएड-डीएलएड में एडमिशन का आखिरी मौका देते हुए प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू हो गया है। अब तीसरी एडमिशन लिस्ट 20 नवंबर को जारी होगी। बीएड और डीएलएड में दो चरणों की काउंसलिंग के बाद अभी भी 3 हजार सीटें खाली हैं।

प्रदेश में 140 सरकारी और निजी बीएड कॉलेज हैं, इन कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया जारी है।

बीएड की 14475 और डीएलएड की लगभग 6720 सीटें हैं। इसी तरह बीए बीएड और बीससी बीएड में 250 सीटें हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों में दो चरणों की प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी बीएड और डीएलएड की 3 हजार सीटें खाली हैं। बीएड में 2070 सीटें, डीएलएड में 940 सीटें और बीएससी बीएड, बीएबीएड की 47 सीटें खाली हैं।

तीसरे और आखिरी चरण की प्रवेश प्रक्रिया के शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार पूर्व चरणों में दिए गए विकल्पों के आधार पर तीसरी सूची दावा-आपत्ति के लिए 19 नवंबर को और तीसरी अंतिम सूची 20 नवंबर को जारी होगी।

जिन्हें अब तक दोनों चरणों की सूची में कॉलेज आबंटित नहीं हुआ है, उनके आवेदन पर इस चरण की प्रवेश प्रक्रिया में विचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन्हें पूर्व के चरणों में कॉलेज आबंटित हुआ था, लेकिन उन्होंने प्रवेश नहीं लिया और चयन को निरस्त कराया। निरस्त कराने के बाद कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है, उनके आवेदन पर भी विचार किया जाएगा।