महाराष्ट्र: चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उद्धव ठाकरे के सामान की ली तलाशी

Maharashtra Election: Bags of Mallikarjun Kharge were checked by the Election Commission as landed in Nashik

मुंबई। महाराष्ट्र में बैग की जांच को लेकर सियासी विवाद जारी है। इस बीच, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और  शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैगों की तलाशी ली। बता दें, नासिक में हेलिकॉप्टर से उतरते ही खरगे के बैगों को जांच किया गया था। अब इसका एक वीडियो भी सामने आया है। 

वहीं, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने अहमदनगर में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की। इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की भी पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर जांच की गई थी। चुनाव कर्मियों ने उस समय मुख्यमंत्री के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच की थी, जब एकनाथ शिंदे विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पालघर पहुंचे थे। 

देवेंद्र फडणवीस के बैग और हेलीकॉप्टर की भी हुई थी जांच
चुनाव कर्मियों ने काटोल विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच की थी। इसका वीडियो भाजपा ने जारी किया था। इसमें चुनाव कर्मी बैग की जांच करते नजर आए। भाजपा ने कहा था कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए। भाजपा ने पोस्ट में कहा था कि कुछ नेताओं को नाटक करने की आदत है।

अजित पवार के सामानों की भी हुई थी तलाशी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के ‘बैग’ की बुधवार को चुनाव कर्मियों ने उस समय तलाशी ली थी, जब वह चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर में सवार थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता पवार ने कहा था कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें चुनाव कर्मियों को उनके बारामती विधानसभा क्षेत्र में उनके ‘बैग’ की जांच करते हुए देखा जा सकता है।

उद्धव ठाकरे ने बैग जांच पर उठाया था सवाल
इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दावा किया था कि चुनाव प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की। गुस्से में ठाकरे ने पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जाएगा। 

उद्धव को चुनाव आयोग ने दिया था जवाब
उद्धव ठाकरे ने बैग और हेलीकॉप्टर की जांच पर जब सवाल उठाया था, तो चुनाव आयोग ने करारा जवाब देते हुए कहा था, एसओपी के तहत सभी नेताओं की जांच होती है। आयोग ने बताया कि इसी के तहत जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी बैग और हेलीकॉप्टर की जांच हो चुकी है।