त्रिची। तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते एयरपोर्ट पर विमान को उतरने में दिक्कत हो रही है। विमान हवा में ही चक्कर लगा रहा है। त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक गोपालकृष्णन ने बताया कि हवाई जहाज के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई है। इसके चलते विमान हवाई अड्डे पर नहीं उतर पा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर हवाई अड्डे पर 20 से अधिक एंबुलेंस और फायर बिग्रेड तैनात की गई हैं।
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक 140 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान AXB613 त्रिची से शारजाह जा रहा था। एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई। इसके बाद पायलट में इमरजेंसी घोषित करते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि विमान को उतरने में समस्या हो रही है। ईंधन कम करने के लिए विमान को हवा में ही उड़ाया जा रहा है। एयरपोर्ट के पास विमान चक्कर काट रहा है। वहीं आपात स्थिति को देखते हुए एयरपोर्ट पर एंबुलेंस और फायर बिग्रेड बुलाई गईं हैं।