नईदिल्ली : राजनीति के मैदान में कदम रख चुकीं स्टार पहलवान विनेश फोगाट को लेकर देश के प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे ने बड़ा दावा किया है. साल्वे ही CAS में विनेश के वकील थे. दरअसल, विनेश फोगाट 2024 पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल में पहुंचने के बाद 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं थी. बाद में उन्होंने इस फैसले के खिलाफ CAS में अपील की थी.
विनेश फोगाट 2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार थीं. हालांकि, फाइनल वाले दिन वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं थी. इसके बाद विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए खेल के मामले देखने वाली अदालत सीएएस में अपील की थी. विनेश का केस हरीश साल्वे ही लड़ रहे थे. हालांकि, सीएएस ने विनेश का केस खारिज कर दिया था.
हरीश साल्वे ने यह बयान विनेश के बयान के बाद दिया है. हाल ही में विनेश ने कहा था कि पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले जब उन्हें 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई किया गया तो भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से उन्हें कोई समर्थन नहीं मिला. यहां तक विनेश ने कहा था कि पीटी ऊषा भी सिर्फ फोटो खिंचाने ही पहुंची थीं. साथ ही विनेश ने वकील हरीश साल्वे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि साल्वे ने कड़ा रुख नहीं दिखाया.
हरीश साल्वे ने कहा, “हमने विनेश फोगाट के सामने सीएएस के फैसले को चुनौती देने की बात रखी थी, लेकिन विनेश इस फैसले के खिलाफ स्विस अदालत में नहीं जाना चाहती थीं. मैंने उन्हें यह भी बताया था कि हम इस फैसले के खिलाफ स्विस कोर्ट में जा सकते हैं. लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उनके वकीलों ने बताया कि वह अब इसे आगे लेकर नहीं जाना चाहती हैं.”
हरीश साल्वे ने यह आरोप भी लगाया कि विनेश फोगाट की तरफ से मामले में तालमेल की कमी थी. उन्होंने कहा, “शुरुआत में तालमेल की काफी कमी रही. भारतीय ओलंपिक संघ की लॉ फर्म को विनेश के वकील ने कुछ शेयर करने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा कि हम अभी आपको कुछ नहीं दे सकते हैं.”