अनकापल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बुधवार को दवा बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट से 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, हादसे के समय यूनिट में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अच्युतपुरम फार्मा कंपनी दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है। साथ ही वे आज घटनास्थल का भी दौरा करेंगे।
दोपहर 2:15 बजे फैक्टरी में लगी थी आग
बुधवार के हादसे के संबंध में अनकापल्ली जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने बताया, जिले के अचुटापुरम स्थित एसेंशिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर 2:15 बजे आग लग गई। फैक्टरी में दो शिफ्ट में 381 कर्मचारी काम करते हैं। विस्फोट लंच के समय हुआ। इसलिए, कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी।
पीएम मोदी ने भी जताई संवेदना, अनुग्रह राशि की घोषणा की
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक फार्मा कंपनी में रिएक्टर विस्फोट में हुई मौतों पर संवेदना प्रकट करते हुए मुआवजे की घोषणा की है। पीएमओ कार्यालय ने इस बारे में जानकारी दी है। पीएमओ कार्यालय के मुताबिक, , प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही पीएमओ ने यह भी कहा कि पीएम मोदी इस दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर बेहद दुखी हैं। साथ ही उन्होंने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर जताया दुख
उन्होंने कहा कि धमाका बिजली से संबंधित होने का संदेह है। 40 घायल लोगों को अनकापल्ली और अचुटापुरम के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे की सूचना पर अग्निशमन विभाग, छह दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान में लगा हुआ है। इस बीच, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कंपनी में लोगों की मौत पर दुख जताया है। राज्य के जनसंपर्क विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज अनकापल्ली जिले के अच्युतपुरम का दौरा करेंगे और फार्मा कंपनी दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिवारों से मिलेंगे। सीएम नायडू हादसे वाली जगह का भी निरीक्षण करेंगे।
एसेंशिया एडवांस्ड साइंसेज ने 2019 में शुरू किया था उत्पादन
एसेंशिया एडवांस्ड साइंसेज ने 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अप्रैल 2019 में उत्पादन शुरू किया था। यह आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (एपीआईआईसी) के बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में 40 एकड़ के परिसर में स्थित है। पिछले वर्ष, अनकापल्ली जिले में ही साहिती फार्मा की एक इकाई में सॉल्वेंट रिएक्टर में इसी तरह के विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे।