सिडनी। टेस्ट क्रिकेट के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगा। दोनों टीमों के बीच इस ऐतिहासिक मैच की मेजबानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) करेगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला 2027 में खेला जाएगा। मालूम हो कि पहली बार टेस्ट मैच मार्च 1877 में इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। 1977 में जब टेस्ट के 100 साल हुए थे तब ऑस्ट्रेलिया ने वो मुकाबला 45 रनों से जीता था।
इसके अलावा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने 2024-25 से 2030-31 तक चक्र में विभिन्न पुरुष अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, वनडे, टी20 और अन्य मैचों के लिए मेजबानी अधिकारों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है।