पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में सीएम साय बाले- ‘दिलीप सिंह जूदेव के जादुई व्यक्तित्व से हर कोई हो जाता था प्रभावित’

पत्थलगांव। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को पत्थलगांव तहसील के ग्राम किलकिला में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमार दिलीप सिंह जूदेव के पुण्यतिथि पर आयोजित संस्कृति गौरव महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने नगर पंचायत पत्थलगांव को नगरपालिका बनाने सहित कई घोषणाएं की। सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय और रायमुनी भगत, किलकिलाधाम के मुख्य पुजारी 1008 स्वामी कपिलदासजी महाराज भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने सभा में मौजूद साधु, संत और विशाल जनसमूह के बीच दिलीप सिंह जूदेव का स्मरण करते हुए कहा कि वे मेरे राजनैतिक गुरु थे। मैंने उनके साथ 25 साल से अधिक राजनीति में साथ रहकर काम किया। उन्होने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा चरण पादुका योजना को फिर से लागू किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए कहा की उनकी ऊंगली पकड़कर मैने राजनीति का पाठ सीखा है। वे एक महापुरुष, कर्मवीर और योद्धा थे। 

कार्यक्रम को विधायक गोमती साय, गहिरा गुरु आश्रम के पुजारी बब्रूवाहनजी महाराज ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जनकल्याण के कई घोषणाएं की। जिसमें पत्थलगांव में दिलीप सिंह जूदेव की विशाल प्रतिमा का निर्माण, हर वर्ष उनकी जयंती भव्य तरीके से मनाने की घोषणा, किलकिलेश्वर महादेव परिसर में प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही बाउंड्रीवाल, सौंदर्यीकरण, परिसर में सोलर लाइट लगाने सहित गौशाला के उन्नयन की घोषणा, नगर पंचायत पत्थलगांव को नगरपालिका बनाने की घोषणा, मांड नदी में बने एनीकेट में घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण की घोषणा, पत्थलगांव के मुख्य चौक से रायगढ़, जशपुर और अंबिकापुर की ओर जाने वाली सड़कों के 3-3 किलोमीटर तक निर्माण किए जाने की घोषणा, पत्थलगांव में माडर्न बस स्टैंड बनाया जाएगा, पत्थलगांव में आडिटोरियम बनाने की घोषणा, रेस्ट हाउस का उन्नयन का कार्य, नगर पंचायत कोतबा पीएससी को सीएससी बनाए जाने की घोषणा।