कोरबा। जिले में लूट की बड़ी खबर समाने आई है। लुटेरे पेट्रोल पंप संचालक पर डंडे से हमला कर 6 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार करतला थाना अंतर्गत रामपुर अधरिकोना गांव के पास लुटेरों ने पेट्रोल पंप संचालक पर डंडे ताबड़तोड़ हमला किया। बैग में रखे 6 लाख रुपए छीनकर गांव से लगे जंगल की ओर भाग गए।
घटना उस समय घटी जब पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल बाइक से रामपुर से अपने घर सक्ती जा रहे थे। इस दौरान लुटेरों ने उन पर डंडे से हमला किया और बैग में रखे 6 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। खून से लथपथ संतोष गोयल ने फोन से पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद करतला थाना प्रभारी घटना स्थल के लिए रवाना हुए।