भारत ने श्रीलंका को 214 रन का लक्ष्य दिया, सूर्यकुमार का अर्धशतक, पथिराना को चार विकेट 

IND vs SL T20 Live Score: India vs Sri Lanka 1st T20 Match Scorecard Today Pallekele Stadium Updates

पल्लेकलभारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल की शानदार के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (27 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशऩल में श्रीलंका को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

भारतीय टीम की शुरूआत धमाकेदार रही और यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल की ओपनिंग की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए छह ओवर में 74 रन जोड़े। जायसवाल ने 21 गेंदों में 40 रन और गिल ने 16 गेदों में 34 रन की पारी खेली।

इसके अलावा सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े।वहीं पंत अर्धशतक जड़ने से चूक गए औऱ 33 गेदों में 49 रन बनाकर आउट हुए। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। 

श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

टीमें

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका। 

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।