रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. इस बीच आज सदन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विनिर्माण निगम (CGMSC) में दवाओं की खरीदी में गड़बड़ी, भुइंया प्रोग्राम के क्रियान्वयन में त्रुटि और बांगो प्रोजेक्ट में नहर निर्माण न होने का मामला भी ध्यानाकर्षण में गूंजेगा.
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल में मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम के विभागों के सवाल का जवाब देंगे. वहीं विभिन्न पत्रों और प्रतिवेदन को पटल पर रखा जाएगा. वहीं ध्यानाकर्षण में जमकर हंगामा होने के आसार हैं. भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक सदन में CGMSC में दवा खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठाएंगे. इसके साथ ही भुइंया प्रोग्राम के क्रियान्वयन में त्रुटि, बांगो प्रोजेक्ट में नहर निर्माण न होने पर भी ध्यानाकर्षण किया जाएगा.