रायपुर। प्रदेश में आज रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में अच्छी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बस्तर और रायपुर संभाग में बीते 24 घंटों में हुई 40.4 मिमी बारिश ने पानी की भरपाई कर दी है।
19 जुलाई तक राज्य में औसत से 26 फीसदी तक कम बारिश हुई थी। अब ये कमी 19% बची है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 19% तक कम या ज्यादा वर्षा होने पर इसे सामान्य माना जाता है। इस तरह छत्तीसगढ़ सीजन में पहली बार कम वर्षा के क्लब से निकलकर सामान्य बारिश वाले राज्यों में शामिल हो गया है।
छत्तीसगढ़ में बारिश अब औसत से 19% कम
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश हुई। रायपुर और दुर्ग के भी कुछ जिलों में अच्छी बारिश दर्ज हुई। इससे पूरे प्रदेश की औसत बारिश बढ़ गई। शुक्रवार तक राज्य में 309 मिमी बारिश हुई थी। यह औसत से 26% कम थी। शनिवार तक यह 349.4 मिमी पहुंच गई, जो औसत से 19% कम है।
बीजापुर और सुकमा में औसत से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 349.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य है। अब तक 431.3 मिलीमीटर बारिश की जरूरत थी। प्रदेश के दो जिले बीजापुर और सुकमा ऐसे हैं जहां औसत से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश के 17 जिलों में सामान्य, 13 जिलों में औसत से कम बारिश हुई। सरगुजा जिले में सूखे जैसे हालात हैं।
दुर्ग में अब तक औसत से 51% कम बारिश
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अभी औसत से 51 प्रतिशत कम बारिश हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में जिले में अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दुर्ग समेत आसपास के जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार 20 जुलाई को भी यहां सुबह से तेज धूप निकली थी।
रायपुर में रात भर बारिश हुई
शनिवार शाम से ही रायपुर में बारिश की शुरुआत हुई। हालांकि रात 10 बजे से तेज बारिश का दौर जारी रहा। रात भर बारिश होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।