छत्तीसगढ़: प्रदेश में 17 जुलाई को नहीं बिकेगी शराब, मोहर्रम के दिन ड्राई डे, होटल-क्लब में भी पाबंदी; बिक्री करते पाए जाने पर होगी कार्रवाई

मोहर्रम के दिन ड्राई डे, होटल-क्लब में भी पाबंदी; बिक्री करते पाए जाने पर होगी कार्रवाई|रायपुर,Raipur - Dainik Bhaskar

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मोहर्रम के मौके पर 17 जुलाई को शराब दुकानें बंद रहेंगी। छत्तीसगढ़ शासन (आबकारी) विभाग ने मोहर्रम में ड्राई डे घोषित किया है। मोहर्रम के दिन प्रदेश के सभी जिले की देसी- विदेशी शराब दुकानें बंद रहेंगी। इसी के साथ होटल, बार और क्लब में भी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है।

सभी कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अगर कोई शराब बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार के आदेश के बाद कलेक्टरों ने भी जारी किए आदेश

राज्य शासन के निर्देश के बाद कलेक्टर भी अपने जिलों में अलग से आदेश जारी कर रहे हैं। जगदलपुर कलेक्टर विजय दयाराम के., बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय, रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने आदेश जारी कर 17 देसी मदिरा और विदेशी मदिरा दुकानों और एफएल-3 होटल बार, एफएल-7 सैनिक कैंटीन को बन्द रखे जाने के लिए आदेशित किया है।