
इंफाल। पिछले काफी समय से अशांत चल रहे मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब ताजा घटना में उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान बलिदान हो गया है। वहीं मणिपुर पुलिस का एक जवान हमले में घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना रविवार सुबह में जिरीबाम जिले के मोंगबंग गांव की है। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है।
बिहार का जवान हुआ बलिदान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के बलिदान जवान के सिर पर गोली लगी और जब तक उसे अस्पताल में ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई। हमले में घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। बलिदान हुए जवान की पहचान अजय कुमार झा के रूप में हुई है और वह बिहार के निवासी थे। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने रात में भी गोली की आवाज सुनी थी। हमले में सुरक्षाबलों के एक वाहन को भी नुकसान हुआ है।
जवान की बलिदान पर सीएम एन बिरेन सिंह ने दुख जताया और घायल जवान के शीघ्र ठीक होने की कामना की। सीएम ने घटना के पीछे कुकी उग्रवादियों के होने की आशंका जताई।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मणिपुर पुलिस ने इंफाल ईस्ट और वेस्ट जिलों से भारी संख्या में हथियार जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि इंफाल ईस्ट जिले से एक एके-56 राइफल, एक एसएलआर, एक स्थानीय निर्मित एसएलआर, एक .38 पिस्टल, चार 9एमएम की पिस्टल, एक .32 बोर की पिस्टल, दो हैंड ग्रेनेड और 25 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने इंफाल ईस्ट के हेनगेंग चिंग इलाके में तलाशी अभियान चलाया था, जिसमें ये हथियार बरामद हुए। वहीं एक अन्य ऑपरेशन में पुलिस ने इंफाल वेस्ट के खुयातोंग और नागामपल इलाके में भी तलाशी अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने एक एक्सकैलिबर राइफल, 7.62 एमएम एआर घातक, एक एमए-3, एमके-2 राइफल और कारतूस जब्त किए गए।
इंफाल वेस्ट जिले में ही पुलिस ने वाहन चुराने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और एक वाहन जब्त किया है। पुलिस ने इनके पास से भी एक .45 पिस्टल और एक 9 एमएम पिस्टल के साथ ही कारतूस भी बरामद किए हैं