रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त जारी करेंगे. सीएम साय 653 करोड़ 84 लाख रुपए अंतरित करेंगे. महतारी वंदन योजना की राशि लगभग 70 लाख महिलाओं के खातों में जाएगी. लाभार्थी महिलाओं के खातों में एक हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित की जाएगी. बता दें कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद पीएम मोदी ने 10 मार्च को महतारी वंदन की पहली किस्त जारी की थी.
सीएम साय शिक्षा विभाग की लेंगे बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय साय आज शिक्षा विभाग की बैठक लेंगे. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. बैठक से पहले नवीन कानून के संबंध में कंपेडियम का सीएम साय विमोचन करेंगे. सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम विष्णुदेव साय के पास शिक्षा विभाग है.