रायपुर।प्रदेश में आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग में हल्की से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 30 जून तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 110.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। कम बारिश के चलते प्रदेश के बांध 32 फीसदी ही भरे हैं।
शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में 230 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। नगरी में 90 मिलीमीटर, भाटापारा में 80, बलौदा बाजार, जगदलपुर, पाटन में 70, दोरनापाल, तोंगपाल, बस्तर, छिंदगढ़ में 60 मिलीमीटर, अंबिकापुर, छोटेडोंगर, गंगालूर, सुहेला में 50, जगरगुंडा, अकलतरा, भैरमगढ़, मानपुर, भोपालपटनम में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है।
प्रदेश में 110.2 मिली मीटर बारिश हुई
छत्तीसगढ़ में अब तक 110.2 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। 10 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। 19 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है, जबकि 5 जिले ऐसे हैं, जहां कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 172.5 मिली मीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। इस हिसाब से अब तक 36 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
30 जून तक उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और उससे लगे संभाग में 30 जून तक भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
प्रदेश के बांधों में 32 फीसदी पानी भरा
छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून जल्दी आ गया था। ऐसा अनुमान था कि मानसून जल्दी आने से प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। लेकिन कम बारिश के कारण प्रदेश के बांधों में 32 फीसदी ही पानी भरा है। प्रमुख 46 बाधों की कुल क्षमता 6360.23 मिलियन क्यूबिक मीटर है। जिसमें अब तक बांधों में 2026.90 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी है।
बांधों में महज 32 फीसदी पानी है। बड़े बांधों के साथ-साथ छोटे बांधों में भी पिछले साल के मुकाबले पानी कम है। 27 जून 2023 को प्रदेश के बांधों में 53 फीसदी पानी था जबकि 2022 में 41.23 प्रतिशत पानी था। लेकिन इस बार सिर्फ 32 प्रतिशत पानी ही जलाशयों में बचा है।