टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, आमिर-इमाद की वापसी, पांच खिलाड़ियों का डेब्यू टूर्नामेंट

Pakistan team announced for T20 World Cup 2024, Amir-Imad Wasim return, debut tournament of five players

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी में टीम एक और आईसीसी टूर्नामेंट खेलती नजर आएगी। वहीं, गैरी कर्स्टन टीम के हेड कोच होंगे। इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम की वापसी हुई है। वहीं, पांच खिलाड़ी पहली बार यह टूर्नामेंट खेलते दिखेंगे। इस साल टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेला जाना है। इसकी शुरुआत दो जून से होने जा रही है।

Pakistan team announced for T20 World Cup 2024, Amir-Imad Wasim return, debut tournament of five players

पाकिस्तान टीम – फोटो : ICC/PCB

पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम में  चार बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, तीन स्पिन ऑलराउंडर, एक स्पिनर और पांच तेज गेंदबाज हैं। बाबर आजम, फखर जमां, सैम अयूब और उस्मान खान चार स्पेशलिस्ट बैटर हैं। वहीं, आजम खान और रिजवान के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम और शादाब खान के रूप में तीन स्पिन ऑलराउंडर, अबरार अहमद के रूप में एक स्पेशलिस्ट स्पिनर और हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और आमिर के रूप में पांच तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, इस टीम ने किसी रिजर्व का एलान नहीं किया है।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान),अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

Pakistan team announced for T20 World Cup 2024, Amir-Imad Wasim return, debut tournament of five players

पाकिस्तान टीम – फोटो : ICC/PCB

15 खिलाड़ियों में अबरार अहमद, आजम खान, अब्बास अफरीदी, सैम अयूब और उस्मान खान का यह पहला टी20 विश्व कप होगा। वहीं, आमिर और इमाद 2016 और 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे थे। बाकी खिलाड़ियों ने 2022 टी20 विश्व कप भी खेला था। हारिस की फिटनेस पर पीसीबी ने कहा- वह पूरी तरह फिट हैं और नेट्स में पूरे पेस के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। वह टीम के स्ट्राइक बॉलर होंगे। पाकिस्तान की टीम 2007 में शोएब मलिक की कप्तानी में और 2022 में बाबर आजम की कप्तानी में फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, 2009 में टीम ने यूनिस खान की कप्तानी में खिताब जीता था। 2010, 2012 और 2021 में टीम अंतिम-चार में पहुंच चुकी है।

Pakistan team announced for T20 World Cup 2024, Amir-Imad Wasim return, debut tournament of five players

गैरी कर्स्टन और बाबर आजम – फोटो : Cricket South Africa/ICC

टीम के साथ कर्स्टन के अलावा मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज सीनियर टीम मैनेजर, मनसूर राणा टीम मैनेजर, साइमन हेल्मोट फील्डिंग कोच, डेविड रीड  मेंटल परफॉर्मेंस कोच के रूप में टीम के साथ जाएंगे। इनके अलावा कुछ और स्टाफ भी टीम के साथ होंगे। पीसीबी ने शुक्रवार को दो घंटे की मीटिंग के बाद टीम को अंतिम रूप दिया। इस दौरान मीटिंग में अब्दुल रज्जाक, असद शफीक, बाबर आजम, बिलाल अफजल, गैरी कर्स्टन, मोहम्मद यूसुफ और वहाब रियाज शामिल हुए।

पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत छह जून को अमेरिका के खिलाफ मैच से करेगी। नौ जून का न्यूयॉर्क में उनका सामना भारत से होगा। 11 जून को टीम कनाडा और 16 जून को आयरलैंड से भिड़ेगी। अगर टीम दूसरे दौर यानी सुपर-आठ में पहुंचने में कामयाब होती है तो उसका मुकाबला 19 जून, 21 जून और 23 जून को होंगे।