नई दिल्ली । रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। अश्विन न सिर्फ अपने खेल में, बल्कि अपने शब्दों के साथ भी उतने ही अच्छे हैं। जब वह कुछ बोलते हैं तो आपको शायद ही कभी ऐसा क्षण मिलेगा, जिसमें आप नीरस महसूस करेंगे। चाहे क्रिकेट का मैदान हो या फिर उनका यूट्यूब चैनल, वह दर्शकों को व्यस्त रखकर उनका मनोरंजन करने में माहिर हैं। अश्विन ने अब एक ऐसा बयान दिया है, जिससे ऐसा महसूस हो रहा है कि वह उन खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं जो किसी खास क्षण में सेलिब्रेशन के तौर पर दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी पत्नी को फ्लाइंग किस देते हैं।
प्रीति और अश्विन – फोटो : Twitter
चेन्नई में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अश्विन ने कई खुलासे किए हैं। स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में अश्विन ने कहा कि वह चाहते थे कि लोग जानें कि वह कैसे इंसान हैं क्योंकि क्रिकेट खेलते हुए वह अक्सर खिलाड़ी भीड़ में खो जाते हैं। अश्विन ने कहा कि उनके बारे में सबसे बड़ा मिथक यह था कि लोगों को लगता था कि वह बहुत गंभीर हैं और खेल का उतना लुत्फ नहीं उठाते जितना विराट कोहली लेते हैं।
कोहली और अश्विन – फोटो : Virat Kohli X
अश्विन ने कहा, ‘मैं चाहता था कि लोग मुझे जानें कि मैं कौन हूं, क्योंकि बहुत बार अश्विन सिर्फ विकेट ले रहे होते हैं और विराट कोहली होते हैं जो जश्न मना रहे होते हैं। विराट विकेट को एंजॉय करते दिखते हैं और लोगों को अक्सर लगता है कि अश्विन गंभीर हैं और विराट खेल को एंजॉय कर रहे हैं। यही कारण है कि किसी ने मुझसे सवाल पूछा कि तुम हर समय गंभीर क्यों रहते हो? इस पर मेरा जवाब है कि मैं कभी गंभीर व्यक्ति नहीं रहा हूं, लेकिन जब कोई मेरी टीम को परेशान कर रहा होता है और मेरे हाथ में अपने देश के लिए टेस्ट मैच जीतने के लिए गेंद होती है, तो मेरा दिमाग एक जगह रुक जाता है, क्योंकि मैं उस प्रक्रिया में होता हूं।’
अश्विन अपने परिवार के साथ – फोटो : BCCI
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार हासिल करने वाले और 37 बार पांच विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी उपलब्धियों का जश्न असाधारण रूप से नहीं मनाया। उन्होंने कहा कि वह कभी स्टैंड में बैठी पत्नी को फ्लाइंग किस नहीं देंगे। अश्विन ने कहा, ‘आपने मुझे पांच विकेट लेने पर ड्रेसिंग रूम या आतिथ्य बॉक्स में बैठी मेरी पत्नी को किस देते नहीं देखा होगा। मुझे लगता है कि मैं जो हूं, वह बाहर नहीं आ पाता। इसलिए मैं इसे अपनी किताब में लाना चाहता था।’
पत्नी के साथ अश्विन – फोटो : BCCI
मैं अपने क्रिकेट का एमवीपी हूं: अश्विन
भारत की ओर से 765 विकेट चटकाने वाले दूसरे सबसे सफल गेंदबाज ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे महान खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि अन्य खिलाड़ियों को अलग नजर से देखना गलत होगा। अश्विन ने कहा कि क्रिकेट टीम स्पोर्ट्स है। उन्होंने कहा, ‘जब लोग भारतीय क्रिकेट के बारे में बात करते हैं तो यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं वर्षों में बदलना चाहता हूं। वे विराट कोहली के बारे में बात करते हैं, वे वर्षों से रोहित के बारे में बात कर रहे हैं। जब मैं बड़ा हुआ, तो मैंने सचिन के बारे में बहुत कुछ कहा, मैंने अन्य सुपरस्टारों, हस्तियों के बारे में बात की।’
अश्विन का जोरदार स्वागत – फोटो : ANI
अश्विन ने कहा, ‘एक संदेश जो मैं सभी के लिए छोड़ूंगा और मैं लगातार बदलना चाहता हूं, वह यह है कि बाकी क्रिकेटर सपोर्टिंग आर्टिस्ट की भूमिका नहीं निभाते हैं। यह टीम स्पोर्ट्स है और हर कोई जरूरी है। मेरे जीवन में एक एमवीपी है। मेरे पिता के लिए या मेरी मां के लिए मैं एमवीपी हूं। यह रोहित, विराट या बाहर का कोई व्यक्ति नहीं है, इसी तरह, हर किसी की यात्रा अद्वितीय है। मेरे लिए मैं हमेशा एमवीपी रहा हूं और मैं अपने क्रिकेट का एमवीपी हूं।