छत्तीसगढ़: 15 दिनों से तालाब में घूम रहा नाग, नागदेवता मान लोग पिला रहे दूध, एक ने की पकड़ने की कोशिश तो काटने से हुई मौत; देखें वीडियो…

बैकुण्ठपुरकोरिया जिले के बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चारपारा में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. यहां एक तालाब में दो नाग दिखे जिनमें से एक नाग पूरे तालाब में घूमता रहता है. नाग को लोग दूध पिला रहे हैं. लोग यहां नाग देवता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

Two snakes roaming in pond Villagers are feeding milk as snake gods in Korea

बता दें कि बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चारपारा के एक तालाब में गांव के कुछ लड़कों को नाग दिखा. ये नाग पूरे तालाब में घूमता रहता है और अपने मूड के हिसाब से लोगों के द्वारा लाया दूध पीता है.

बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम के अमरसिंह ने जब नाग को गले में उठाकर यहां से ले जाने की कोशिश की, तो नाग ने उसे काट लिया. जिसके बाद अमरसिंह की मौत हो गई. लेकिन वहीं अब दूसरे ग्रामीण नाग को छू रहे हैं, तो वह उनको कुछ नहीं कर रहा है. यहां लगभग 15 दिनों से यह सिलसिला जारी है.

देखें वीडियो:-