नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास नहीं चला था। अब इन दोनों खिलाड़ियों का नाम रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के लिए दिल्ली टीम के संभावित खिलाड़ियों में शामिल हो गया है, इससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या कोहली और पंत भी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे?
अंतिम बार 2012 में रणजी ट्रॉफी खेले थे कोहली
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोहली और पंत का नाम भले ही संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल है, लेकिन अबतक ना तो चयनकर्ताओं ने कोहली से इसमें खेलने के बारे में बात की है और ना ही विराट ने रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर इच्छा जाहिर की है। कोहली आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2012 में खेले थे, जबकि पंत ने अंतिम बार 2017 में घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। कोहली और पंत का नाम पिछले साल भी संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल था।
डीडीसीए के सचिव ने भी की थी अपील
हाल ही में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव अशोक शर्मा ने कोहली से घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा था। अशोक की सलाह थी कि कोहली को मुंबई के खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सुपरस्टार खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में खेलने की परंपरा दिल्ली टीम में कम होती जा रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास करते नजर आए थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने कोहली और रोहित से घरेलू क्रिकेट में खेलने का आग्रह किया था। लाल गेंद के प्रारूप में कोहली के आंकड़े 2020 से लगातार गिरते जा रहे हैं। इस दौरान कोहली ने 39 मैच खेले हैं और 69 पारियों में 2028 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 30.72 का रहा है। इस दौरान कोहली ने तीन शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं।
दिल्ली का सामना सौराष्ट्र से होगा
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी सभी भारतीय खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा था। कोहली और पंत के अलावा हर्षित राणा को भी रणजी ट्रॉफी के लिए 41 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। डीडीसीए ने बताया है कि इन तीनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी उपलब्धता पर निर्भर करेगी। दिल्ली का रणजी ट्रॉफी के अगले दौरे में 23 जनवरी से सामना सौराष्ट्र से राजकोट में होगा।