पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान जारी; सुबह नौ बजे तक बंगाल में 15 फीसदी मतदान 

Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live 1st Charan Chunav 21 States 102 Constituencies News in Hindi

रजनीकांत और के अन्नामलाई ने किया मतदान 

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान चल रहा है। कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 फीसदी सीटों पर मतदान जारी है। 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी। चार जून को नतीजे घोषित होंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

सुबह 9 बजे तक राज्यों में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

राज्यवार सुबह नौ बजे तक-
पश्चिम बंगाल में 15.09 प्रतिशत
बिहार में 9.23 प्रतिशत
अरुणाचल प्रदेश में 4.95 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश में 12.22 प्रतिशत
मध्य प्रदेश में 14.12 प्रतिशत
त्रिपुरा में 6.62 प्रतिशत
अंडमान निकोबार- 8.64 प्रतिशथ
अरुणाचल प्रदेश- 4.95 प्रतिशत 
असम- 11.15 प्रतिशत
छत्तीसगढ़- 12.02 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर- 10.43 प्रतिशत
लक्षद्वीप- 5.59 प्रतिशत
महाराष्ट्र-6.98 प्रतिशत
मणिपुर- 8.43 प्रतिशत
मेघालय- 13.30 प्रतिशत
मिजोरम- 10.97 प्रतिशत
नगालैंड- 8.61 प्रतिशत
पुडुचेरी- 8.52 प्रतिशत
राजस्थान- 10.67  प्रतिशत
सिक्किम- 7.92 प्रतिशत
तमिलनाडु- 8.21 प्रतिशत
उत्तराखंड- 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ। 

राहुल गांधी बोले- वोट का मरहम लगाकर लोकतंत्र को मजबूत करिए

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस अवसर पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा, ‘आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है। इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मज़बूत कीजिए। नफ़रत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’।’

सीएम भजनलाल शर्मा ने किया मतदान

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘मैं आज सभी से अपील करूंगा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। मतदान अवश्य करें, ये लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा।मुझे विश्वास है कि 2014 और 2019 का इतिहास राजस्थान दोहराएगा।’

उत्तराखंड सीएम ने की लोगों से मतदान की अपील

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘आज लोकतंत्र का उत्सव है। मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी मतदान करें और अच्छी सरकार चुनें…प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 साल देश ने प्रगति को छुआ है…पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है…भ्रष्टाचार पर रोक लगी है…प्रधानमंत्री मोदी सशक्त भारत बनाना चाहते हैं।’

फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने डाला वोट

अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

के अन्नामलाई बोले- द्रविड़ राजनीति का समय खत्म हो गया है

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने अपना वोट डाला। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख और कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने कहा, ‘तमिलनाडु की जनता पीएम मोदी के साथ है। हमें विश्वास है, हमारी पार्टी मजबूत है और लोग हमारे साथ हैं और 4 जून एनडीए के लिए एक ऐतिहासिक परिणाम होगा…कर्नाटक में, हम इस बार क्लीन स्वीप की उम्मीद कर रहे हैं। तेलंगाना में भाजपा नंबर वन पार्टी होगी…तमिलनाडु में इस बार बहुत बड़ा शानदार परिणाम आएगा, वोट शेयर में बढ़ोतरी होगी…द्रविड़ राजनीति का समय खत्म हो गया है।