कोरबा। जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठी एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा चांपा मुख्य मार्ग बरपाली के पास हादसा हुआ है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार 2 महिलाएं चांपा से कोरबा की तरफ आ रही थीं। वहीं तेज रफ्तार ट्रेलर कोरबा से चांपा की तरफ जा रहा था। इस दौरान हादसा हुआ।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
उरगा पुलिस ने बताया कि बरपाली सिद्धि राइस मिल के पास हादसा हुआ है। स्कूटी चला रही साहिदान्त बेगम निवासी कोरबा की मौके पर मौत हुई है। वहीं कोरबा के रामपुर निवासी सुनीता उरांव निवासी को गंभीर चोटें आई है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है।