नई दिल्ली। आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 17वें सीजन का पूरा कार्यक्रम जारी नहीं किया था, लेकिन अब बोर्ड ने आगे का शेड्यूल जारी कर दिया है। 17वें संस्करण का फाइनल 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा जबकि दूसरा क्वालिफायर मैच भी 24 मई को इसी शहर में खेला जाएगा। वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 मई को पहला क्वालिफायर और 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने पहले चरण के लिए 21 मैचों का कार्यक्रम घोषित किया था जिसका पहला मैच 22 मार्च को खेला गया। आईपीएल 2024 के पहले फेज का अंतिम मुकाबला सात अप्रैल को खेला जाना है। इस बीच बोर्ड ने आगे का शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल 2024 में शामिल 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स शामिल हैं जबकि ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं। दोनों ग्रुप की सभी टीमों के बीच एक-एक मैच खेला जा चुका है।