छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर, दो जवान घायल; मुठभेड़ अब भी जारी

Naxalite encounter News of two Naxalites killed in encounter in Pedia forests

बीजापुर। बीजापुर में नक्सल प्रभावित पीड़िया के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि  मुठभेड़ अब भी जारी है।

पुलिस विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है। इस एंटी नक्सल ऑपरेशन में बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के एसपी नजर बनाये हुए हैं।  ऑपरेशन में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और कोबरा के जवान शामिल हैं। बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने कहा कि पीड़िया के जंगलो में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। लेकिन कितने नक्सली मारे गए है, ये जवानों के वापस आने के बाद ही पता चल पाएगा। 

 
प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल

वहीं दूसरी ओर एंटी नक्सल ऑपरेशन में जाते हुए बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेज दिया गया है।