छत्तीसगढ़: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की हालत खराब, 20 घंटे की देरी से चल रही आजाद हिंद; अन्य ट्रेनें भी घंटों लेट

रायपुर। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की हालत खराब है। क्योंकि रायपुर आने वाली ट्रेनें 20 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। बुधवार को हावड़ा, पुणे, दिल्ली और उत्तर-प्रदेश से आने वाली ट्रेनें देरी से आ रही हैं। इसके कारण बिलासपुर और कोरबा से छूटने वाली ट्रेनों को देरी से रवाना किया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे के मुताबिक पुणे से चलकर हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस दोपहर 2.40 बजे रायपुर पहुंचती है, लेकिन वह 20 घंटे देरी से चल रही है। इस कारण गुरुवार को सुबह 10.13 बजे आने की संभावना है। छपरा से चलकर गोंदिया जाने वाले समर स्पेशल शाम 5.40 बजे पहुंचती है, लेकिन वह 15.34 घंटे की देरी से सुबह 9.14 बजे पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। हावड़ा से चलकर पुणे जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस सुबह 10.50 बजे आती है, लेकिन 14.13 घंटे की देरी से रात एक बजे आएगी।

अहमदाबाद ब्रम्हपुर स्पेशल दोपहर 3 बजे आती है। वह 13.42 घंटे की देरी से चलकर तड़के 4.42 बजे आएगी। उधना से चलकर पूरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन सुबह 11.15 बजे रायपुर आती है, लेकिन 7.33 घंटे की देरी से चलकर शाम 6.48 बजे पहुंची। हावड़ा सीएसटी दूरंतो एक्सप्रेस शाम 4.35 बजे रायपुर आती है, लेकिन 6.33 घंटे की देरी से चलकर रात 11.8 बजे पहुंचेगी। कोरबा से चलकर अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शाम 4.05 बजे रायपुर आती है। लेकिन वह 5.25 घंटे की देरी से चलकर 9.30 बजे आएगी। रक्सौल-सिकंदराबाद 4.04 घंटे की देरी से पहुंची।

प्रयागराज स्टेशन में आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कारण रायपुर से गोंदिया-छपरा-गोंदिया के बीच चल रही समर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-जिवनाथपुर-बनारस जौनपुर जंक्शन होकर चलेगी।