चेन्नई। तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष के सेल्वापेरुंथगाई ने बताया कि डीएमके के साथ गठबंधन के तहत सीएम स्टालिन ने हमें 10 सीटें दी हैं। हम सभी 39 सीटों और एक पुडुचेरी की सीट पर भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने (पीएम मोदी) बीते 10 वर्षों में कुछ नहीं किया है।
तमिलनाडु में डीएमके और एमडीएमके में हुआ गठबंधन
एमडीएमके के सांसद वाइको ने बताया है कि डीएमके और एमडीएमके के बीच गठबंधन हो गया है। आज डीएमके त्रिची सीट को एमडीएमके को देने का एलान कर देगी।
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे की चर्चा शुरू हो गई है। आज विधान भवन में भी कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सीट बंटवारे पर मंथन हुआ।