कोरबा। जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पहले कार को ठोकर मारी उसके बाद बाइक सवार को रौंदा दिया. इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं पुलिस अधिकारी के समझाइश के बाद लोगों ने प्रदर्शन बंद किया. यह मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, सर्वमंगला चौकी अंतर्गत कनकी मुख्य मार्ग के पास अनियंत्रित ट्रेलर पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बाइक सवार मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
बता दें कि ग्रामीणों ने एक दिन पहले ही भारी वाहनों के आवाजाही को लेकर आंदोलन किया था. ग्रामीणों का आरोप है कि भारी वाहन के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं मौतें हो रही हैं.