नई दिल्ली। देश में इन दिनों चुनावी बयार चल रही है। निर्वाचन आयोग ने भी चुनावों की तारीख का एलान कर दिया है। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा के लिए मतगणना की तारीख बदल दी गई है। अब यहां दो जून को मतगणना होगी। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है। इसमें आयोग ने बताया है कि दोनों राज्यों में विधानसभा की अवधि दो जून को ही समाप्त हो रही है, इस कारण यह कदम उठाया गया हैं।
2024-03-17