नईदिल्ली : लोकसभा चुनाव की घोषणा में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे चुनाव की तारीखों का एलान कर देगा। वहीं लोकसभा चुनाव के पहले लोगों का राजनीतिक पार्टियों में शामिल होना जारी है।
कई पार्टियों के नेता अपनी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। पहले भी कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं ताजा जानकारी मिल रही है कि मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भी आज बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।