बेंगलुरु: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह बनाने के बनाने के लिए विराट कोहली का आईपीएल में बड़े स्कोर बनाना निहायती जरूरी होगा। क्योंकि पिछले कुछ महीनों में कुछ अन्य खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली जनवरी में घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टी20 अंतररराष्ट्रीय सीरीज के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं।
पारिवारिक कारणों से वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे। स्टेन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ के दौरान एक बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि उसके लिए रन बनाना बहुत अहम है क्योंकि इससे वह विश्व कप से पहले अच्छी स्थिति में होगा।’ उन्होंने कहा, ‘कई सारे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल में ऊंची छलांग लगाई है क्योंकि उसने ब्रेक लिया था और ऐसे कई दावेदार हैं जिन्हें विश्व कप टीम में शामिल करना संभव है।’
लंबे समय से टी20 क्रिकेट से दूर हैं कोहली
बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप के बाद से केवल दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। स्टेन पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण आईपीएल कोचिंग से इस साल ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब चयनकर्ता भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठेंगे तो कोहली का अनुभव उनके लिए फायदेमंद होगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं रन की संख्या को ऐसे ही देखता हूं जैसे आप किसी के बैंक में राशि देखते हैं। विराट ने इतने सालों में रनों का अंबार लगाया है जो विश्व कप की टीम चुनने में उनके लिए फायदेमंद होगा। चयनकर्ता टीम में ऐसे खिलाड़ी को शामिल करना चाहेंगे जो पहले भी इसमें खेल चुका हो और अच्छा प्रदर्शन कर चुका हो और विराट ऐसा कर चुके हैं।’
हार्दिक के लिए आसान नहीं मुंबई की कप्तानी
विराट कोहली के अलावा डेल स्टेन ने यह भी कहा कि हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह लेना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान टीम को पांच आईपीएल खिताब दिला चुके हैं। ऐसे में उनके लिए 17वां सीजन काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।