छत्तीसगढ़: आज आ सकती है कांग्रेस की तीसरी लिस्‍ट, प्रदेश की 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर लगेगी मुहर

रायपुर। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आज तीसरी लिस्‍ट आ सकती है. जिसमें छत्तीसगढ़ की 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी. पिछली चुनाव समिति की बैठक में शेष 5 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई थी.

चुनाव समिति की बैठक में इन नामों की चर्चा है. बिलासपुर से विष्णु यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है. कांकेर से पूर्व प्रत्याशी बिरेश ठाकुर, दीपक बैज या मोहन मरकाम को मौका मिल सकता है. बस्तर में हरीश लखमा प्रत्याशी बन सकते हैं. रायगढ़ सीट से चक्रधर सिदार या लालजीत सिंह राठिया को मौका मिल सकता है. सरगुजा से अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम और शशि सिंह के नाम की चर्चा है. केंद्रीय चुनाव समिति के बाद जल्द प्रत्याशी की दूसरी सूची जारी होगी.