बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी ने उतारे उम्मीदवार, कोलकाता में रैली के दौरान घोषणा

Lok Sabha Election: TMC fields candidates for 42 Lok Sabha seats of Bengal, announcement during rally

कोलकाता। लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। दो मार्च को भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं कांग्रेस ने भी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों का एलान किया था। इस बीच, रविवार को विपक्षी गठबंधन को जोरदार झटका लगा है। सहयोगी दल टीएमसी ने कोलकाता में आयोजित रैली में बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नामों की घोषणा की। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थी। 

इन पर टीएमसी ने जताया भरोसा
डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, कूचबिहार से जगदीश बसुनिया, अलीपुरद्वार से राज्यसभा सांसद प्रकाश चिक बड़ाई, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र, बहरामपुर से युसूफ पठान, रायगंज से कृष्णा कल्याणी, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, बालूरघाट से बिप्लब मित्रा, राणाघाट से मुकुल मणि अधिकारी, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, दुर्गापुर से कीर्ति आजाद, दमदम से सौगत रॉय, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, हुगली से रचना बनर्जी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।