बचपन से ही…: लोगों का हाथ देखकर कैसे अपने लिए सीट पा जाते थे पीएम मोदी, सुनाया दिलचस्प किस्सा; देखें वीडियो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 23 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने ज्योतिष अरिदमन नाम के क्रिएटर को अवॉर्ड देते हुए एक मजेदार किस्सा सुनाया.

पीएम मोदी ने कहा कि जब वे छोटे थे और ट्रेन में सफर करते थे तो उन्हें सीट नहीं मिलती थी. ट्रेन में बहुत भीड़ भी होती थी. ऐसी स्थिति में जब उन्हें मौका ठीक दिखाई देता था तो वह तुरंत लोगों का हाथ देखना शुरू कर देते थे.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ज्योतिष ऐसी चीज है कि हर कोई अपना हाथ दिखाने के लिए तैयार हो जाता है. जब वह ज्योतिष की तरह हाथ देखने लगते थे तो तुरंत लोग उन्हें सीट दे देते थे. 

भारत मंडपम में हुआ आयोजन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया है. इस पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ स्टोरी टेलर अवॉर्ड सहित 20 श्रेणियों में दिया गया है. इनमें द डिसरप्टर ऑफ दि ईयर, सेलेब्रिटी क्रिएटर ऑफ दि ईयर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इंपेक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेस्डर ऑफ दि ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रेवल क्रिएटर अवॉर्ड, स्वच्छता एंबेस्डर अवॉर्ड शामिल हैं.