बंगलूरू कैफे ब्लास्ट के चार दिन बाद CM सिद्धारमैया और कैबिनेट मंत्रियों को मिले धमकी भरे ईमेल, जांच शुरू

Amid Karnataka Bengaluru Cafe Blast Case CM Siddaramaiah Cabinet Ministers get Threat mails CCB investigates

बंगलूरू। कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के आरोपी को चार दिन बाद भी नहीं पकड़ा जा सका है। कर्नाटक पुलिस के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने इस मामले को संभाल लिया है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कैबिनेट मंत्रियों को धमकी भरे ईमेल आए हैं। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बताया गया है कि यह धमकी भरे ईमेल सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर को खासतौर पर भेजे गए। ये सभी मेल आईडी Shahidkhan10786@protonmail.com से भेजे गए थे। ईमेल पर लिखा गया, “अभी जो पिक्चर का ट्रेलर दिखाया गया, उस पर क्या विचार हैं? अगर हमें 25 लाख डॉलर नहीं दिए गए तो हम कर्नाटक में बस, ट्रेनों, मंदिरों, होटलों और सार्वजनिक जगहों को निशाना बनाएंगे।” 

इस मेल में आगे कहा गया, “हम तुम्हें एक और ट्रेलर दिखाना चाहते हैं। हम अंबारी उत्सव बस में ब्लास्ट करेंगे। हम सोशल मीडिया पर अपनी मांग उठाएंगे और तुम्हें भेजे ईमेल के स्क्रीनशॉट डालेंगे। अगले धमाके के बाद हम ही जानकारी ट्वीट करेंगे।”