खरसिया: आप नेता अमर अग्रवाल रायपुर एयरपोर्ट में गिरफ्तार, जमीन विवाद में भाजपा नेता पर चलाई थी गोली

खरसिया। जमीन विवाद पर भाजपा नेता को गोली मारने वाले आप नेता अमर अग्रवाल को रायगढ़ पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने दिल्ली भागने की जुगत में लगे आरोपी को रायपुर एयरपोर्ट में धर दबोचा. इधर घायल भाजपा नेता गोपाल गिरी का रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार जारी है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है.

बता दें कि सोमवार को जमीन विवाद पर खरसिया में आप नेता अमर अग्रवाल द्वारा भाजपा नेता गोपाल गिरी को गोली मारे जाने की खबर से सनसनी मच गई थी. घायल गोपाल गिरी को खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.

इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 134/24 धारा 294, 307, 506 IPC, 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया. मामले में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया. जांच में मालूम हुआ कि आरोपी दिल्ली भागने के फिराक में है. इस रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर रायगढ़ पुलिस ने रायपुर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया.