कवर्धा। कूकदूर थाना क्षेत्र के पोलमी घाट में हनुमत खोल मोड़ के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई. यहां बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. बस लोरमी से बरात लेकर शहडोल मध्यप्रदेश जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक बस में 60 से ज्यादा लोगों के होने की सूचना है. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद एम्बुलेंस को भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले ही इसी जगह पर एक हादसा हुआ था. जिसमें एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.